सिनकोना औषधि /उपयोग
सिनकोना (Cinchona) एक सदाबहार पादप है जो झाड़ी अथवा ऊँचे वृक्ष के रूप में उपजता है। यह रूबियेसी (Rubiaceae) कुल की वनस्पति है। इनकी छाल से कुनैन नामक औषधि प्राप्त की जाती है जो मलेरिया ज्वर की दवा है। सिनकोना Cinchona pubescens - पुष्प वैज्ञानिक वर्गीकरण जगत : पादप अश्रेणीत: एंजियोस्पर्म अश्रेणीत: द्विबीजपत्री अश्रेणीत: ऍस्टरिड्स गण : जेन्टियैनेलिस कुल : रुबीशी उपकुल : सिन्कोनॉएडी गणजाति: सिन्कोनी [1] वंश : सिन्कोना L. प्रजाति लगभग ३८ प्रजातियाँयह बहुवर्षीय वृक्ष सपुष्पक एवं द्विबीजपत्री होता है। इसके पत्ते लालिमायुक्त तथा चौड़े होते हैं जिनके अग्र भाग नुकीले होते हैं। शाखा-प्रशाखाओं में असंख्य मंजरी मिलती है। इसकी छाल कड़वी होती है। इस वंश में ६५ जातियाँ हैं। सिनकोना का पौधा नम-गर्म जलवायु में उगता है। उष्ण तथा उपोष्ण कटिबंधी क्षेत्र जहां तापमान ६५°-७५° फारेनहाइट तथा वर्षा २५०-३२५ से.मी. तक होती है सिनकोना के पौधों के लिये उपयुक्त है। भूमि में जल जमा नहीं होना चाहिए तथा...
टिप्पणियाँ